अमृत वाटिका में रोपे गए विभिन्न प्रजातियों के 75 स्वदेशी पौधे
भिण्ड, 22 जुलाई। शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत मेरी माटी मेरा देश, वसुधा का संवर्धन-वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम के तहत वृहद पौधारोपण कर अमृत वाटिका का निर्माण किया गया, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के 75 स्वदेशी पौधे रोपे गए। वाटिका की सुरक्षा की जिम्मेदारी एनएसएस के छात्रों ने ली। राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशन में वाटिका स्थापना की समस्त तैयारियां संस्था प्राचार्य पीएस चौहान एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में की गई।
अमृत वाटिका में पौधारोपण के दौरान जन प्रतिनिधि, सेवानिवृत सैनिक अधिकारी, पुलिस के जवान, समाजसेवी संगठन, पत्रकार, विद्यालय परिवार एवं छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। समाजसेवी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शैलेन्द्र परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा अमित वाल्मिक, प्राचार्य पीएस चौहान, विधायक प्रतिनिधि सुनील वाल्मिक, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया, वार्ड क्र.पांच के पार्षद हेमू राहुल जैन, वार्ड क्र.आठ के पार्षद निशा-रोहित भूरे यादव, सेवानिवृत्त आर्मी ऑफिसर भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, पर्यावरणविद डॉ. मनोज जैन, नवजीवन रक्तदान संगठन से नीतेश जैन, गणेश भारद्वाज, एनसीसी के एएनओ उपेन्द्र सिंह भदौरिया, शिक्षक यतीन्द्र कुमार शर्मा, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, आरबी शर्मा, योग प्रशिक्षक सुनील कौशल, नव वसुंधरा श्रृंगार सदस्य धर्मवीर यादव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वाटिका में 75 स्वदेशी पौधों का हुआ रोपण
भूमि पूजन और मातृ वंदना के साथ विभिन्न प्रजातियों के 75 भारतीय पौधे रोपे गए। इनमें अशोक, अर्जुन, बेल, मीठा नीम, आंवला, अमलताश, कचनार, करंज, गुलमोहर, समी छेंकुर, हर सिंगार, कदम, जामुन, शहतूत, अनार, अमरूद, आम, टिकोमा, शतपर्णी, बांस, गुग्गुस, नींबू, करोंदा, एलोवेरा और तुलसी आदि के पौधे लगाए गए। वाटिका के संरक्षण की जिम्मेदारी एनएसएस स्वयं सेवकों को सौंपी गई। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर द्वारा उपस्थित जनों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।
इनका रहा विशेष योगदान
इस वाटिका में पौधारोपण के दौरान मां तुझे सलाम के एनएसएस प्रतिभागी संजयदत्त शर्मा, अंशिका जैन, पुष्पा यादव के साथ एनएसएस स्वयं सेवक भूपेन्द्र भदौरिया, नमन तोमर, ऋतिक नरवरिया, सोनू बघेल, मोहिनी कर्ण, सरस्वती यादव, तुलसी शर्मा, हर्षित दैपुरिया, मृदुल तिवारी, ऋतु राजावत, पूजा शर्मा, साक्षी गोयल, वंदना, स्नेहा राजावत, अतुल, गौरव, हिमांशु ओझा, शिवम कुशवाह, अनुराग, कुलदीप, दीपेश, प्रियंका, सचिन, युवराज, करन, योग्यता, भारती, नंदिनी, जानवी, कृष्णा नरवरिया, गौरव शर्मा, ऋतु नरवरिया, प्रियंका एवं अभिषेक का विशेष योगदान रहा।