मौ नगर की गली-गली में खुले स्कूल, किताबों व ड्रेस में चल रहा है कमीशन का खेल

भिण्ड, 20 जुलाई। मौ नगर में लगभग एक दर्जन से अधिक प्राइवेट शिक्षण संस्थान अपनी-अपनी शिक्षा की दुकानें खोलकर बैठ चुके हैं, जिनके पास ना तो पढ़ाने के लिए डीएड, बीएड धारी शिक्षक हैं और ना ही पानी, पंखा सुविधा दी जा रही है।
मजेदार बात यह है कि किताबों में कमीशन खोरी का खेल एक ही दुकान पर चल रहा है। अंग्रेजी मीडियम की किताबें लगभग ढाई हजार रुपए से कम नहीं आ रही हैं, साथ ही ड्रेस में भी कमीशन का खेल चल रहा है। अगर इन संस्थाओं की जांच की जाए तो मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। शायद ही किसी विद्यालय की मान्यता रद्द होने से बच पाए। जिला शिक्षा अधिकारी को इस ओर ध्यान देना चाहिए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल बसों में बच्चों को भेड बकरियों की तरह ले जाया जाता है।