ई-स्पोर्टस अकादमी हेतु टेलेंट सर्च

भिण्ड, 20 जुलाई। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि खेल और युवा कल्याण मप्र शासन द्वारा ई-स्पोर्टस अकादमी की स्थापना हेतु घोषणा की गई है। सितंबर 2023 में होने वाले एशियन गेम्स में ई-स्पोर्टस को शामिल किया गया है। ई-स्पोर्टस अकादमी अंतर्गत मप्र राज्य जूनियर ई-स्पोर्टस चैम्पियनशिप के माध्यम से टेलेंट सर्च किया जा रहा है।
टेलेंट सर्च के अंतर्गत 27 जुलाई से 27 अगस्त तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 23 जुलाई निर्धारित की गई है, 12 से 17 आयु वर्ग के गेमर्स प्रतिभागिता कर सकते हैं। ई-स्पोर्टस टेलेंट सर्च में चयनित शीर्ष खिलाडी मप्र ई-स्पोर्टस अकादमी में सम्मिलित होंगे। चयनित गेमर्स में 80 प्रतिशत मप्र से एवं 20 प्रतिशत देशभर से चुने गए प्रतिभागी होंगे। चयनित ई-स्पोर्टस एथलीट को 12 महीने की गहन कोचिंग और उच्च गुणवत्ता वाली ई-स्पोर्टस शिक्षा नि:शुल्क प्रदाय की जाएगी। सभी प्रतिभागियों को स्वयं ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।