भिण्ड, 04 जुलाई। ऊमरी थाना पुलिस ने पॉस्को एक्ट एवं अन्य आरोपों में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को क्षेत्र के पाण्डरी रोड से अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी ऊमरी को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के पाण्डरी रोड पर पुलेह मोड के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर उस व्यक्ति को घेरने का प्रयास किया तो वह भागने लगा, इसी दरम्यान फोर्स ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर की अधिया एवं चैम्बर में लगा एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम ऋषि राजावत पुत्र जगपाल सिंह राजावत निवासी साहपुरा थाना किसनी मैनपुरी उत्तरप्रदेश बताया। आरोपी को थाने ले जाकर जब्ती पंचनामा उपरांत उसके विरुद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत अपराध क्र.168/23 पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध ऊमरी पुलिस थाने में धारा 452, 354 भादंवि एवं 7/8 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध क्र.235/22 दर्ज था। आरोपी 27 दिसंबर 2022 से फरार चल रहा था, इस वजह से आरोपी के विरुद्ध न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी के विरुद्ध थाना ऊमरी तथा थाना किसनी जिला मैनपुरा में अवैध हथियार रखने, मारपीट एवं छेडछाड के अपराध पंजीबद्ध हैं।