भिण्ड, 04 जुलाई। आलमपुर थाना पुलिस ने कस्बे में विवाहिता की मौत के बाद मर्ग जांच उपरांत पति सहित चार ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक छह जून 23 को आलमपुर कस्बे में विवाहिता रागिनी उम्र 23 साल पत्नी प्रमोद झा ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मर्ग क्र.08/23 दर्ज कर प्रकरण की जांच करने के बाद परिजनों को धारा 304बी, 498ए, 34 भादंवि, 3/4 दहेज एक्ट का दोषी पाते हुए आरोपी पति प्रमोद झा, पति के भाई संजीव एवं सास गीता पत्नी स्व. रामदास एवं राखी पत्नी संजीव झा निवासी वार्ड क्र.एक देवरी रोड आलमपुर के विरुद्ध उक्त धराओं के तहत अपराध क्र.57/23 दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।