भिण्ड, 02 जुलाई। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, गांधी चौपाल प्रभारी भूपेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में गत शनिवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के 72वे जन्मदिन पर जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के महासचिव व मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गांधी चौपाल प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने अपने चाचा राधाकृष्ण शुक्ला के साथ गोरमी तराहा स्थित वार्ड क्र.दो में वरिष्ठ पत्रकार मेहगांव पुरुषोत्तम राजौरिया के मकान के सामने मोहल्ले के छोटे बच्चों को फल वितरित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया। किसान नेता शुक्ला ने डॉ. गोविन्द सिंह के जीवन व उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना की है। इस अवसर पर गांधी चौपाल कार्यक्रम में जिला युवा कांग्रेस भिण्ड के अध्यक्ष राजकुमार देशलहरा, जिला कांग्रेस भिण्ड के उपाध्यक्ष जबल सिंह कुशवाह, समाज सेविका गायत्री शर्मा, राहुल उपाध्याय, सौरभ करसोलिया, गौतम गहलोत, नरोत्तम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।