भिण्ड, 02 जुलाई। मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत दोनियपुरा, परोसा, सुकाण्ड एवं गोरमी नगर के शक्ति केन्द्र पर भाजपा की बैठकें आयोजित की गईं। जिसमें अल्पकालीन विस्तारक मनीष अवस्थी, जिलामंत्री राजकुमार जैन, मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, युवा नेता डॉ. भारत सिंह भदौरिया ने बताया कि कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत से अपने-अपने बूथ पर पार्टी की जीत के लिए कार्य करने की अपील की। इसके लिए हम सबको घर घर जाकर पार्टी की गरीब कल्याणकारी योजनाओं एवं लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी, किसान सम्मान निधि एवं अन्य महत्वकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार जन जन तक जाकर करना है।
बैठक का संचालन महामंत्री निर्मल आर्य एवं अंत में आभार मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष ओमकार यादव, पिछडा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष प्रेमप्रताप नरवरिया, किसान मोर्चा के अध्यक्ष विजय कुशवाह, युवा नेता मोनू शर्मा, सरपंच सुघर सिंह नरवरिया, सत्यभान नरवरिया, बृजकिशोर थापक, उत्तम शुक्ला, सुधा कटारे, उज्ज्वल कटारे, मालती जाटव, संजीव चुरारिया, अवधबिहारी शर्मा, अरविन्द थापक, राहुल कटारे, अजय नामदेव, प्रयाग भदौरिया, पप्पू भदौरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।