भाजपा की गुटबाजी लगातर सडकों पर दिखाई दे रही है : डॉ. भारद्वाज

होर्डिंग्स से गायब सिंधिया के फोटो पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- ‘घर के रहे न घाट के’

भिण्ड, 28 जून। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ के एक दिवसीय भिण्ड दौरे पर उनके स्वागत में क्षेत्रीय विधायक और उनके समर्थकों द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेन्द्र तोमर के पोस्टर गायब मिले। जिस पर कांग्रेस ने ट्वीट कर निशाना साधा।
कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की गुटबाजी लगातर सडक़ों पर दिखाई दे रही है। भिण्ड में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री के आगमन पर सदर विधायक द्वारा लगाए गए स्वागत होर्डिंग से केन्द्रीय मंत्री द्वय ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेन्द्र सिंह तोमर के फोटो गायब, जिससे शिवराज सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अब फाइनल रिजल्ट आगामी विधासनसभा चुनाव में दिसंबर में जनता देने वाली है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराज साहब सम्मान लेने भाजपा में गए थे। लेकिन सम्मान तो मिला नहीं, बल्कि उनके ही ग्रह क्षेत्र ग्वालियर-चंबल में ही उनके फोटो गायब है, बेचारे महाराज अपमान का घूंट पीकर चुप हैं, आज-कल उनके ऊपर एक कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है ‘गए दिना चौधराहट के, घर के रहे न घाट के’। कांग्रेस प्रवक्ता भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में तीन भाजपा है एक शिवराज भाजपा, एक महाराज भाजपा और तीसरी नाराज भाजपा।
तोमर का पोस्टर क्या पूर्व विधायक की वजह से गायब है?
कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा जिला मुख्यालय पर भी भाजपा कई गुटो में बटी नजर आ रही है, उन्होंने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ से पूछा कि आप बताएं क्या केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर का पोस्टर इसलिए तो गायब नहीं है क्योंकि उनके समर्थक एक पूर्व विधायक है? शायद पूर्व और वर्तमान में टिकट की नूरा कुश्ती ने तोमर के पोस्टर को अपने झमेले में ले लिया हो।