लाडली बहना योजना की राशि से रामबेटी ने खरीदी सिलाई मशीन
भिण्ड, 28 जून। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जरूरतमंद महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। लाभान्वित महिलाओं का कहना है कि प्राप्त राशि को वे विभिन्न कामों में लगाएंगी, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर हो सकें।
भिण्ड शहर के वार्ड क्र.20 निवासी रामबेटी शाक्य भी उन महिलाओं में शामिल हैं, जो आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं। वे बताती हैं कि वे सिलाई मशीन खरीदना चाहती थीं पर घर खर्च करने के बाद इतने पैसों की बचत नहीं हो पा रही थी जिससे वे सिलाई मशीन खरीद सकें। रामबेटी शाक्य ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत मेरे बैंक खाते में आई लाड़ली बहना योजना की राशि से सिलाई मशीन खरीदी है। जिससे सिलाई का कार्य करके आत्मनिर्भर बन सकूंगी और घर खर्च में भी अपने परिवार की मदद कर सकूंगी। मुख्यमंत्री शिवराज भैया लाड़ली बहना योजना शुरू कर लाड़ली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहे है। रामबेटी ने लाड़ली बहना के अंतर्गत मिल रहे लाभ के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट किया है।
मीना ने खरीदीं चूडिय़ां और जरूरत का सामान
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनांतर्गत महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए की राशि आने से महिलाओं में नए आत्मविश्वास का संचार हुआ है। महिलाओं ने इस राशि का उपयोग अपनी जरूरत के अनुसार करना प्रारंभ कर दिया है। ऐसी ही भिण्ड शहर के वार्ड क्र.10 संतोष नगर निवासी एकमीना ने लाड़ली बहना योजना अंतर्गत खाते में प्राप्त राशि से अपने लिए चूडिय़ां और जरूरत का सामान खरीदा है। मीना कहती हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक हजार रुपए की राशि देकर हम बहनों की बड़ी मदद की है। हम महिलाएं अपनी जमा पूंजी से अपने लिए कुछ ना लेकर सारे पैसे घर खर्च में लगा देती हैं, स्वयं के लिए कुछ ले ही नहीं पाती हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनाांतर्गत खाते में एक हजार रुपए आने से अपनी जरूरत के अनुसार खर्च कर सकती हैं। लाड़ली बहना योजना शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज भैया को धन्यवाद।