चोरी की मोटर साइकिल सहित तीन आरोपी दबोचे

आरापियों के कब्जे से तीन देशी कट्टे एवं दो जिंदा कारतूस जब्त

भिण्ड, 23 जून। ऊमरी थाना पुलिस ने तीन अवैध देशी कट्टे व दो जिंदा राउण्ड सहित शहर कोतवाली भिण्ड से चोरी गई मोटर साइकिल जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना ऊमरी द्वारा सायबर सैल की मदद से सूचीबद्ध बदमाशों की जानकारी एकत्रित करने के दौरान गुरुवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि चारघर का पुरा गौशाला के पास तीन व्यक्ति अवैध हथियार लिए किसी वारदात करने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस बल जब मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे तो तीन व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा उनके कब्जे से 315 बोर के तीन देशी कट्टा व दो जिंदा राउण्ड जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए। आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने शहर कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार भिण्ड से एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया, जिसे ग्राम चार घर का पुरा में गौशाला के पीछे बीहड़ से जब्त किया गया तथा आरोपियों को न्यायालय भिण्ड में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपीगणों के विरुद्ध थाना रौन, कोतवाली भिण्ड, थाना गोले का मन्दिर ग्वालियर में भी पूर्व में अवैध हथियार रखने, लूट व चोरी करने के कई अपराध पंजीबद्ध हैं।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस द्वारा आरोपीगण भूरे उर्फ शेरसिंह राजावत पुत्र राघवेन्द्र सिंह, करू उर्फ अनुराग परिहार पुत्र बृजकिशोर परिहार एवं अरविन्द्र पुत्र पंचम कश्यप निवासीगण ग्राम निवसाई थाना रौन जिला भिण्ड को गिरफ्तार किया गया है।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी अमायन उपनिरीक्षक सुनील सिकरवार, उपनिक्षक विजय शिवहरे, प्रधान आरक्षक प्रवीण तिवारी, विनोद चौहान, राजवीर सिंह यादव, आरक्षक धर्मपाल परिहार, भानुप्रताप सिंह, यशवेन्द्र पाल, जितेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रदीप तोमर, परशुराम रावत, राहुल राजावत, जगन भदौरिया, रविन्द्र शर्मा तथा सायबर सेल भिण्ड की महत्वपूर्ण भूमिका रही।