भिण्ड, 23 जून। शहर के वार्ड क्र.25 में कुल 35 लाख 42 हजार 781 रुपए की लागत से बनने जा रही तीन सडक़ों का मुख्य अतिथि विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को भूमिपूजन किया।
ज्ञात रहे कि इन रास्तों पर वर्षात आते ही घुटनों तक कीचड़ आ जाता था, छोटे-छोटे वाहनों के साथ-साथ चार पहिया वाहन चालक भी निकलने से कतराते थे। वार्ड 25 में पहली सडक़ 20 लाख 24 हजार 22 की लागत से हरदयाल के मकान से परिवर्तन स्कूल, वहीं गली नं.छह में सात लाख 91 हजार 548 की लागत से रामहेत शिक्षक के मकान से नरेश चतुर्वेदी के मकान तक सीसी रोड मय ड्रेन निर्माण कार्य। इसी प्रकार सात लाख 27 हजार 211 मानसिंह बघेल के मकान से सुभाष से गायत्री तिवारी के मकान तक सीसी रोड मय ड्रेन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद शैलेन्द्र रितोरिया, डॉ. पीकेजी, मुकेश रायपुरिया, उदयभान कठेरिया, टिंकू चौधरी, धर्मेन्द्र मेहरोत्रा, रमेश फौजी, आरके निगम, देशराज जरोरिया, गौरव दीक्षित सहित सैकड़ों वार्डवासी उपस्थित थे।