सतपुड़ा भवन में आग दुर्घटना नहीं, बल्कि घोटालों को स्वाह करने की साजिश है : डॉ. गोविन्द सिंह

प्रदेश सरकार के घोटालों के विरोध में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन 24 जून को

भिण्ड, 16 जून। सतपुड़ा भवन पर लगी आग दुर्घटना नहीं, बल्कि घोटालों की फाईलें स्वाह करने की साजिश है। जब भी चुनाव आया है सरकारी कार्यालयों में आग लगाई गई है। 2013, 2018 और अब 2023 के चुनाव से पहले आगजनी हुई है। यह बात मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने भिण्ड स्थित अपने टिकासरे पर पत्रकारवार्ता के दौरान कही। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह, शहर अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष खिजर मोहम्मद कुरैशी, रणवीर भदौरिया, राजाबाबू सिंह, धर्मेन्द्र भदौरिया पिंकी मौजूद थे।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि करोड़ों हिन्दुओं के जन आस्था के केन्द्र उज्जेन के महाकाल लोक जैसे पवित्र स्थान पर निर्माण में घोटाला करके शिवराज सरकार ने श्रृद्धा के साथ विश्वास घात किया है। इस पवित्र स्थान को अत्याधिक खूबसूरत बनाने के लिए कमलनाथ सरकार ने योजना बनाई थी उस पर 300 करोड़ का बजट भाजपा ने सरकार में आते ही इस बजट को 850 करोड़ कर दिया। फिर भी काम इतना घटिया हुआ कि मामूली हवा से सप्त ऋषियों की मूर्ति टूटकर कर धरा पर आ गई। जाहिर है शिवराज सरकार भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा की जाने वाली घोटालों के विरोध में 24 जून को प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन होने जा रहा है। जिसका नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता व पार्टी की जिलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष व विधायक करेंगे।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा भ्रष्टाचार उज्जैन के महाकाल लोक निर्माण में किया गया, कीमत से 30 गुना भुगतान हुआ है, उसके बावजूद जरा सी हवा में सप्त ऋषियों की मूर्तियां खण्डित हो गई, इसके अलावा छात्रवृत्ति घोटाला, नर्सिंग कॉलेज घोटाला हुआ है। उन्होंने सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर भी भाजपा सरकार को दोषी ठहराए है। उन्होंने कहा कि सतपुड़ा भवन में कई अधिकारियों के घोटाले की उजागर होने वाली फाईलों के अलावा कोरोना काल का घोटाला के दस्तावेज, नर्सिंग कॉलेज एवं स्वास्थ्य विभाग सहित कई फाइलें रखी थी। इन सभी घोटालों को नष्ट किए जाने की साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि एक मंजिल नहीं बल्कि कई मंजिलों में आग लगी, सैकड़ों कर्मचारी थे वह सुरक्षित बच गए, लेकिन एक भी फाइल नहीं बची, फायर बिग्रेड समय पर नहीं पहुंची, आग बुझाने की करोड़ों रुपए की मशीन का ड्राइवर मौके पर नहीं था, इससे प्रतीत होता है कि सतपुड़ा भवन में इन घोटालों को छुपाने के लिए जानबूझकर आग लगाई गई।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि महाकाल लोक घोटाला, सतपुड़ा भवन में आग लगना, छात्रवृत्ति घोटाला, नर्सिंग कॉलेज घोटाला इन बड़े घोटालों को लेकर कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में जिला स्तरीय जंगी प्रदर्शन 24 जून को करेगी और इन घोटालों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य भी करेगी। उन्होंने आगामी 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने का भी दावा किया। इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने भिण्ड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली।