भिण्ड, 17 जून। जिले के विकास खण्ड गोहद के ग्राम बरथरा निवासी कमलेश राठौर बताते हैं कि उन्होंने अपने ही घर पर किराना दुकान का व्यवसाय शुरू किया है। इस व्यवसाय हेतु सेंट्रल बैंक गोहद से पांच लाख का ऋण मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत प्राप्त हुआ है। उन्हें लोन की जानकारी उद्योग विभाग से मिली थी। कमलेश राठौर पहले सेंट्रल बैंक में ग्रामीण क्षेत्र से व्यवसाय प्रतिनिधि के रूप में सर्विस करते थे। वहां उन्हें जो कमीशन मिलता था। वहीं से उन्हें बैंक द्वारा खुद का व्यवसाय करने हेतु प्रेरणा मिली। उन्होंने उद्योग विभाग से संपर्क कर मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन किया।
कमलेश राठौर बताते हैं कि पहले उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। आठ से नौ हजार रुपए में खर्च नहीं चल पाता था। बैंक ने मुझे पांच लाख का ऋण देकर मेरी घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद की। घर में मेरे तीन बच्चे हैं। जिसमें से एक बच्ची की शादी भी मैंने लोन लेने के बाद स्वयं की कमाई से की है और अभी दोनों बच्चों को गोहद में पढ़ा रहा हूं। पहले घर में ही छोटी दुकान थी। उसी दुकान में मेरे द्वारा लिया गया ऋण राशि पांच लाख का किराने के सामान भरा, जिससे मेरी इनकम 15 से 20 हजार रुपए तक हो जाती है। अब मैं अपनी पत्नी बच्चों के साथ अच्छे से घर चला पा रहा हूं। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना चलाई, जिससे मेरी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ।