दो शातिर चोर गिरफ्तार, आठ मोबाईल बरामद

अमायन थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड, 16 जून। जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों के निराकरण एवं संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु की जा रही कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री के निर्देशन, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे तथा एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में अमायन पुलिस ने गुरुवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 95 हजार रुपए कीमती आठ मोबाईल बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार छह नवंबर 2022 को फरियादी विपेन्द्र सिंह पुत्र मूलचंद राजपूत उम्र 33 साल निवासी ग्राम टकपुरा ने उसकी खण्डा रोड अमायन स्थित मोबाईल फोन की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोडक़र मोबाईल फोन चुरा ले जाने की रिपोर्ट लेख कराई थी। उक्त रिपोर्ट पर से अज्ञात चारों की तलाश जारी थी। दौराने विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि घटना दिनांक की शाम को ग्राम ग्यारा, थाना डीपार का एक शातिर चोर ग्राम कछपुरा थाना अमायन निवासी अपने साले के साथ खण्डा रोड पर घुमते हुए नजर आए थे। जिस पर से उनकी तलाश की जा रही थी। गुरुवार को सूचना मिली कि उक्त दोनों संदेही लहार तिराहा अमायन पर एक मोटर साइकिल मिस्त्री की दुकान पर खड़े हैं। सूचना पर से उक्त संदेहियों को घेराबंदी कर उनसे हिकमत अमली से पूछताछ की गई। जिन्होंने घटना दिनांक को फरियादी की मोबाईल की दुकान से मोबाईल चोरी करना बताया। आरोपियों के कब्जे से चुराये गए मोबाईल जब्त किए जाकर उनको गिरफ्तार किया गया। जिनके ऊपर थाना भाण्डेर, थरेट, डीपार जिला दतिया में पृथक-पृथक नकबजनी के तीन अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे वीवो बाई 16 कीमती 12 हजार रुपए, रीएलमी सी11 कीमत 10 हजार रुपए, दो मोबाईल रीएलमी सी33 कीमत 20 हजार रुपए, रीएलमी सी25 बाई कीमत 11 हजार रुपए, वीवो बाई15 कीमत 10 हजार रुपए, वीवो बाई21 कीमत 12 हजार रुपए, ऑपो के10 कीमत 20 हजार रुपए सहित कुल आठ एण्ड्रोइड मोबाईल फोन कुल कीमत 95 हजार रुपए के बरामद किए गए हैं।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमायन उपनिरीक्षक सुनील सिकरवार, सउनि रहमान खान, कमलसिंह परमार, प्रधान आरक्षक योगेश कुमार, कमल सिंह परिहार, कोमल राठौर, आरक्षक मनोज कुमार, राजकुमार लोधी, जगन सिंह भदौरिया, अजीत सिंह, जितेन्द्र सिंह, जीतू यादव, राघवेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।