विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर चाइल्ड लाइन टीम ने निकाली रैली

भिण्ड, 12 जून। चाइल्ड लाइन डायरेक्टर शिवभान सिंह राठौड़ और श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति से सीडब्लूसी मेंबर सुनील दुवे द्वारा सोमवार को विश्व बाल श्रमिक निषेध दिवस मनाया। विश्व बालश्रम दिवस पर संस्था महिला बाल विकास समिति द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 टीम और लेबर डिपार्टमेंट के दल-बल के साथ भिण्ड शहर में माइक द्वारा प्रचार-प्रसार कर जन जागरुकता की गई। दुकानों, मोटर साइकिल गैरेज में नियोजित बाल श्रम को समझाया और वार्निंग देकर छोड़ दिया। बाल श्रम अपराध है, कानूनी तरीके से बच्चो को दुकानों में नियोजित न करें, बच्चो से बाल मजदूरी न करवाएं। अगर कोई नहीं मानता है तो 50 हजार रुपए जुर्माना और दो वर्ष का कारावास का प्रावधान है। कानून का उल्लंघन करने वाले को कतई बक्शा नहीं जाएगा।
भिण्ड में रेली के माध्यम से सभी को जागरुक किया गया और बताया कि इसकी शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय श्रम संघ ने 19 साल पहले की थी, आज के दिन इस दिवस को मनाने का उद्देश्य 14 साल से कम उम्र वाले बच्चों से श्रम न करवाकर पढ़ाई-लिखाई और आगे बढऩे के लिए जागरुक करना है, ताकि बच्चे अपने बचपन और सपनों को खो न सके। बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें बस स्टेण्ड, खण्डा रोड, अग्रसेन चौराहा, सदर बाजार आदि जगहों पर दुकानों में काम कर रहे बाल मजदूरों को अपने संरक्षण में लिया और दुकानदारों को हिदायत देकर बालकों को छोड़ दिया तथा संबंधित दुकानदारों को हिदायत दी कि अगली बार आपके व्यवसाय या शॉप, होटल कहीं भी कोई बच्चा काम करता हुआ मिलता है तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम से अजब सिंह ने बताया कि चाइल्ड लाइन टोल फ्री नं.1098 के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया गया, उन्हें बताया कि अगर कोई बच्चा आपको बाल श्रम करते हुए नजर आए तो आप चाइल्ड लाइन नं.1098 पर करके सूचित कर सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड से पीएलव्ही उपेन्द्र व्यास ने बताया कि बाल एवं कुमार (प्रतिषेध एवं विनियमन) संशोधन अधिनियम 2016 के तहत बाल श्रमिक नियोजित करने वाले पर नियोजित को 50 हजार रुपए तक का जुर्माना या दो वर्ष की सजा अथवा दोनों से दण्डित कया जा सकता है। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम से आकाश शर्मा, धीरेन्द्र श्रीवास्तव आदि एवं श्रम विभाग से श्रम निरीक्षकगण निशांत श्रीवास्तव, मुरारी सिंह, मनीष झा एवं समाजसेवी राघव सिंह राठौड़, उमेश शर्मा व स्टाफ उपस्थित रहा।