जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 12 जून। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के जन भागीदारी पखवाड़ा (एक से 15 जून तक) जन शिक्षण संस्थान भिण्ड के विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इस कड़ी में सोमवार को नारा लेखन प्रतियोगिता संस्थान के गौरी किनारे स्थित प्रशिक्षण केन्द्र पर दिव्या सोनी की देख-रेख मेे आयोजित की गई। नारा लेखन प्र्रतियोगिता में संस्थान के विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्र अटेर रोड, लश्कर रोड, बीरेन्द्र बाटिका, रेखा नगर, रामनगर, दुर्गा नगर, आदि के 110 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर फील्ड कॉर्डीनेटर मनोज शर्मा ने सभी को बताया कि नारा लेखन हिन्दी ग्रामर का अभिन्न अंग है। नारा लेखन सिर्फ हिन्दी ग्रामर का ही नहीं बल्कि कई वर्षों से इंसानी जीवन का अभिन्न अंग भी रहा है। इसका प्रयोग अपनी बात सुनाने व कहने के लिए किया जाता रहा है। यह बहुत ही प्रभावशाली और क्रांतिकारी भी होता है। उन्होंने बताया कि नारे किसी विषय भी पर लिखे जा सकते है। जैसे सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, व्यवसायिक, आध्यात्मिक, पर्यावरण नारा लेखन में शब्दों की सीमित सीमा रखी जाती है। इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी अंजली शर्मा, योगेन्द्र सिंह तोमर, लेखाकार हेमंत शर्मा, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, रामवीर, जयप्रकाश, प्रशिक्षिका रामजानकी, मिथलेश सोनी, अनीता श्रीवास्तव, मधू सोलंकी, सविता श्रीवास तथा बड़ी संख्या में शहरी नागरिक उपस्थित रहे।