जीडीए के सीईओ नरोत्तम भार्गव को पितृ शोक

ग्वालियर, 11 नवम्बर। अपर कलेक्टर एवं ग्वालियर विकास प्राधिकरण के सीईओ नरोत्तम भार्गव के पिता कृष्णचन्द्र भार्गव का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह गुना में निवासरत थे। पिता कृष्ण भार्गव के निधन का समाचार मिलते ही अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव तत्काल ग्वालियर से अपने पैतृक निवास विकास नगर गुना पहुंचे। उनकी अंत्येष्टि देर सायं गुना में की गई। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता, पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित थे। कृष्ण चन्द्र भार्गव के निधन पर सभी ने शोक संवेदना व्यक्त की है।