भाविप का मूल उद्देश्य समाज में सेवा कार्य करना है : प्रेम शर्मा

भिण्ड, 12 जून। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा सेवा प्रकल्प के अंतर्गत सोमवार को बाईपास रोड सर्किट हाउस के सामने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पारले चिप्स और पारले कुरकुरे 200 पैकेट वितरित कर सेवा कार्य प्रतिपादित किया गया। यह कार्य परिषद के सेवा प्रकल्प संजोयक प्रेम शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रेम शर्मा ने कहा कि समाज में प्रमुख रूप से जनसेवा व पुनीत कार्य करना ही भारतीय विकास परिषद का मूल उद्देश्य है। सेवा और समर्पण के साथ किए गए कार्य हमेशा लोगों के हृदय में स्थान रखते हुए समाज के लिए प्रेरणादायी बनते हैं। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा सेवा कार्य विभिन्न स्थानों पर चलाए जाएंगे। इस अवसर पर कमलेश सेंथिया, राजमणि शर्मा, गिरजेश बुधौलिया, अश्वनी डंडोतिया, शाखा सचिव जयप्रकाश शर्मा ने इस पुनीत कार्य में सहयोग के साक्षी बनकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।