भिण्ड, 12 जून। गोरमी क्षेत्र के ग्राम राऊपुरा में कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया के नेतृत्व में नारी सम्मान योजना अभियान के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोरमी द्वारा महिलाओं के फार्म भराए गए।
इस अवसर पर राहुल भदौरिया ने कहा कि यदि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रत्येक महिला को 1500 रुपए प्रति माह और 500 रुपए में गैस सिलेण्डर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल नहीं किया बल्कि इसका वचन दिया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव करैया ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं के साथ हर वर्ग का सम्मान रखा जाएगा। इस दौरान कमल दीक्षित, पानसिंह नरवरिया, जगदीश सिंह नरवरिया, राजेश कटारे, विकास लखेरे आदि उपस्थित रहे।