खाद्यान्न वितरण में अनियमितता : निरक्षण करने पहुंचे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी

महिला उपभोक्ताओं ने सेल्समेन द्वारा गाली गलौज करने की शिकायत की

भिण्ड, 12 जून। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मार्केटिंग से वितरण होने वाले खाद्यान्न में अनियमितताओं के चलते उपभोक्ताओं की शिकायत पर जांच करने पहुंचे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामबिहारी सिंह तोमर के समक्ष उपभोक्ताओं ने सेल्समेन द्वारा गाली गलौज करने एवं खाद्यान न देने की शिकायत दर्ज कराई।
मेहगांव नगर परिषद के वार्ड क्र.आठ, 12, 15 के उपभोक्ता अपना खाद्यान्न लेने उचित मूल्य की दुकान मार्केटिंग सोसाईटी पर पहुंचे उपभोक्ताओं से अभद्रता से पेश आऐ कर्मचारी की शिकायत उपभोक्ताओं ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से की। आपूर्ति अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचकर उपभोक्ताओं से चर्चा की, जिस पर खाद्यान्न लेने आई महिलाओं ने खाद्यान्न बितरण करने के बारे में रामप्रकाश लहारिया की शिकायत दर्ज कराई। एक दर्जन के करीब महिलाओं ने बताया कि राशन कम दिया जाता है, साथ ही कहा जाता है कि कल आना। एक दिन पर्ची मिलती है, उसके बाबजूद खाद्यान्न उपरोक्त को यह लोग बहुत परेशान करते हैं व गाली देकर भगा देते हैं। एक बार में ही राशन देने के लिए कहो तो अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए कहा जाता है कि जाओ शिकायत कर दो हमारी, राशन भी पर्ची के मुताबिक न देते हुए कम दिया जाता है।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामबिहारी तोमर ने उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज कर शिकायत कर्ताओं के हस्ताक्षर कराए और राशन की बंद दुकान को तत्काल खुलवा कर समस्त उपभोक्ताओं को राशन वितरण कराया। शिकायत कर्ताओं में वार्ड क्र.आठ निवासी प्रियंका पत्नी योगेन्द्र सिंह, राजकुमारी पत्नी शिवशंकर सिंह, नजमा पत्नी हसरत खां, निशा पत्नी हरीशंकर, मोहर सिंह पुत्र जगदीश राठौर की शिकायत पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तोमर ने समस्त उपभोक्ताओं को भरोसा दिलाया कि आपको खाद्यान्न प्राप्त करने में कोई परेशान नहीं आने दी जाएगी, समय पर सही को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।

इनका कहना है-

जांच के दौरान रामप्रकाश लहारिया की उपभोक्ताओं ने शिकायत की, जो सच पाई गई है। खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी के साथ उपभोक्ताओं के साथ शालीनता से पेश न आने जैसी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।
रामबिहारी सिंह तोमर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेहगांव