महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान आयोजित

भिण्ड, 08 सितम्बर। मप्र शासन के उच्च शिक्षा गुणवत्ता परियोजना के तहत बुधवार को पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसके विषय विशेषज्ञ भगवत सहाय महाविद्यालय ग्वालियर के भूगोल के प्राध्यापक डॉ. एएस तोमर रहे। एन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को पर्यावरण का दिन प्रतिदिन की गतिविधियों के माध्यम से कैसे संरक्षित कर सकते हैं से अवगत कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके सक्सेना ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया। कार्यक्रम के माध्यम से निश्चित ही मप्र उच्च शिक्षा गुणवत्ता परियोजना के उद्देश्यों की छात्र-छात्राओं को जागरूक करने सफल रहेगी। व्याख्यान का संचालन सहा प्राध्यापक राधाकृष्ण शर्मा एवं आभार प्रदर्शन उच्च शिक्षा गुणवत्ता परियोजना के प्रभारी सहा प्रध्यापक अनुग्रह दत्त शर्मा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी ले. आरके डबरिया, एनएसएस प्रभारी श्रीमती गिरजा नरवरिया, प्रियंका सिंह बिसेन, आलोक मिश्रा, सुनील बंसल, डॉ. हर्षद मिश्रा, दुर्गेश गुप्ता, राधाकृष्ण शर्मा, अनिल त्यागी, शिवप्रकाश नरवरिया, बंदना श्रीवास्तव, शैलेन्द्र रमन, सुशील चौधरी के अलावा समस्त महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।