बालगृह आश्रम एवं महिला थाना में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 08 सितम्बर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार व जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में बालगृह आश्रम अटेर रोड भिण्ड में नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के संबंध में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा ने उपस्थित बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी, साथ ही उन बच्चों के रहन-सहन, खान-पान, के बारे में पूछताक्ष कर वहां पर उपस्थित स्टाफ को बच्चों की अच्छी देख-रेख हेतु भी निर्देशित किया। इसी प्रकार महिला थाना भिण्ड में महिलाओं के अधिकारों के संबंध में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें देवेश शर्मा ने महिलाओं संबंधी विभिन्न अधिकारों, पीडि़त प्रतिकर योजना 2015, नि:शुल्क विधिक सहायता, मीडिएशन, नालसा एवं सालसा के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं आदि के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर थाना महिला थाना प्रभारी श्रीमती रत्ना जैन भी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। इसके साथ ही उपस्थित लोगों को 11 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में भी जानकारी दी गई कि वे अपने-अपने राजीनामा योग्य मामलों का निराकरण उक्त आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के माध्यम से करा सकते हैं।