कुम्हरौआ में स्वयं सेवकों ने निकाली जागरूकता रैली

घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण के लिए किया प्रोत्साहित

भिण्ड, 08 सितम्बर। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.एक भिण्ड के स्वयं सेवकों ने कुम्हरौआ एवं रेमजापुरा गांव पहुंचकर लोगों से घर-घर जाकर संपर्क किया तथा रैली निकाल निकालकर टीकाकरण के प्रति जागरुक और प्रोत्साहित किया। स्वयं सेवकों ने पांच टोलियां बनाकर घर-घर लोगों से संपर्क किया और उन्हें टीकाकरण केन्द्र गायत्री मन्दिर पर ले जाकर उनको वैक्सीन लगवाई।
टीकाकरण मोबाइल टीम प्रभारी डॉ. इब्राहिम जिला जिला चिकित्सालय भिण्ड एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। टीकाकरण महा अभियान का यह कार्यक्रम जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस के आव्हान एवं निर्देशन में तथा प्राचार्य पीएस चौहान एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में किया गया। स्वयं सेवक रानू चौधरी, लल्लन वर्मा एवं हरेन्द्र गौतम ने भी स्वयं टीकाकरण का फस्र्ट डोज लगवाकर गांव वालों को प्रोत्साहित किया। भिण्ड तहसीलदार ममता शाक्य एवं नायब तहसीलदार अरविंद शर्मा भी भ्रमण के दौरान केन्द्र पर पहुंचे।
इस दौरान गांव के बच्चों और लोगों को इकट्ठे कर मन्दिर पर साक्षरता दिवस भी मनाया गया तथा लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में अवगत कराया एवं उन्हें साहित्य प्रदान किया गया। कार्यक्रम गायत्री परिवार के देवेंद्र सिंह कुशवाह की अध्यक्षता एवं डॉ. इब्राहिम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि आशुतोष शर्मा, यीशु त्रिपाठी एवं बहन निवेदिता मंचासीन रही। संचालन एवं आभार एनएसएस प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर ने किया। भारत को साक्षर बनाने में युवाओं का योगदान विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं भी कराई गई। भाषण में संजयदत्त शर्मा प्रथम, अंशिका जैन द्वितीय और पूजा यादव तृतीय स्थान पर रहे। निबंध में विशाल शर्मा प्रथम, संजय दत्त शर्मा द्वितीय एवं उदय प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गीत और काव्य पाठ के क्रम में ऋतु शर्मा, रानू चौधरी एवं संजय दत्त शर्मा ने शिक्षाप्रद रचनाएं प्रस्तुत की। कवि आशुतोष शर्मा एवं ईशू त्रिपाठी ने साक्षरता पर उत्कृष्ट मुक्तक सुनाए। अंत में सभी ने साक्षरता की शपथ ली कि मैं साल में कम से कम एक व्यक्ति को अवश्य साक्षर करूंगा, यह संकल्प लिया। इस अवसर पर स्वयं सेवक शाहरुख खान, रानू चौधरी, पूजा यादव, गौरी, रितु शर्मा, पूजा शर्मा, अदिति, हरेन्द्र गौतम, संजयदत्त शर्मा, विशाल, उदय प्रजापति, खुशी जैन, शिवप्रताप, हर्ष, गिर्राज, अभय, सौरभ भदौरिया, सचिन, प्राची, गुनगुन, निकिता, रितिक, अनुज यादव, आर्यन बोहरे, पुजारी निहाल सिंह आदि उपस्थित रहे।