वार्षिक परीक्षा में अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

भिण्ड, 27 मई। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र की हायर सेकेण्ड्री एवं हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षा परिणाम के दौरान अधिक अंक अर्जित करने वाले आलमपुर नगर के विभिन्न विद्यालयों के एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को आलमपुर के गौरव ग्रुप द्वारा स्मृति चिन्ह एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी शामिल हुए। जबकि विशिष्ट अतिथि शा. महाविद्यालय आलमपुर के प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार शर्मा एवं छत्री ट्रस्ट मैनेजर डॉ. राधेश्याम दीवौलिया मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत कृषि विस्तार अधिकारी एवं देवी अहिल्याबाई होल्कर बाल विकास समिति अध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में कृष्णकांत दुवे एवं बिपिन गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। जबकि मनोज दीवौलिया ने ग्रुप का उद्देश्य एवं इसकी पृष्ठभूमि रखी। कार्यक्रम के दौरान हायर सेकेण्ड्री एवं हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इसके अलावा नगर में घायल, बीमार गायों की नि:स्वार्थ सेवा करने वाले गौ सेवक बल्लन कुदरिया एवं गोपाल कस्तवार को भी सम्मानित किया गया है। मंच संचालन प्रमोद सहारिया आचार्य और अंत में मनोज दीवौलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर नगर के अनेक लोग उपस्थित थे।