खराब सडक़, जर्जर नालियों के कारण जलजमाव से परेशान वार्डवासी

मालनपुर वार्ड 14 के वासियों ने कहा- पार्षद ने नहीं कराया अब तक कोई कार्य

भिण्ड, 27 मई। नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.14 के वार्ड वासियों को पार्षद की अनदेखी के चलते तमाम समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गली मोहल्लों में बनी कई नालियां भी जर्जर हो चुकी हैं, जिसकी वजह से नालियों का पानी गलियों में भरा रहता है व गंदे पानी का जमाव गलियों में रहने के कारण गंदगी बनी रहती है तथा पानी से आने वाली बदबू लोगों के लिए भारी समस्या बनी हुई है। इतना ही नहीं, परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित सफाई भी नहीं की जाती है, कभी-कभार खाना पूर्ति कर देते हैं और घर बैठकर वेतन ले रहे हैं। यदि सडक़ों की बात करें तो चुनाव के बाद अभी तक वार्ड में एक भी सडक़ निर्माण नहीं कराया गया है। इधर बारिश का मौसम भी आने वाला है। यदि पानी बरस जाता है तो वार्डवासियों को निकलने के लिए कोई रास्ता ही नहीं बचेगा, क्योंकि अभी घरों का पानी ही गलियों में भरा हुआ है, जब बरसात हो जाएगी तो समस्या और भी गंभीर हो जाएगी। वार्डवासियों का कहना है कि हमने कई बार पार्षद के सामने अपनी समस्याओं को रखा, लेकिन पार्षद द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है पर काम कुछ भी नहीं होता।
मालनपुर में पीने के पानी की भी समस्या से लोगों को सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि मालनपुर नगर में पीने के पानी की सबसे बड़ी समस्या है, ऐसी भीषण गर्मी में लोगों को पीने के लिए दूर-दराज से पानी लेकर आना पड़ता है। वार्ड वासियों का कहना है कि पार्षद से जब हमने इस समस्या को रखा तो उन्होंने नल-जल योजना की कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। चुनाव से पहले तो बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन पार्षद अपने वादों पर ही खरे नहीं उतर रहे हैं, ऐसे में आमजनता क्या करे? वार्डवासी अपनी समस्याओं को लेकर परेशान हैं और पार्षद अपने निजी कार्यों में व्यस्त हैं। ऐसे में वार्डवासी अपनी समस्या लेकर कहां जाएँ?

क्या कहना वार्डवासियों का-

चुनाव के बाद जबसे नए पार्षद चुने गए हैं तबसे वार्ड में किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं है। सडक़, पानी की भी कोई स्थाई व्यवस्था नहीं की गई। सफाई कर्मचारी भी मनमर्जी से आते हैं, किसी भी समस्या का कोई समाधान ही नहीं होता है।
कुंदन सिंह तोमर, निवासी वार्ड क्र.14

वार्ड में सबसे बड़ी समस्या इस समय पीने के पानी की है, कई बार टेंकर के लिए बोला लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, अगर सडक़ और नाली की बात करें तो स्थिती पहले जैसी ही पड़ी है।
नौशाद खान, निवासी वार्ड क्र.14

पार्षद पुत्र का क्या कहना है-

कौन कह रहा है पानी के बारे में? उसके टेंडर हो गए हैं, अब नियमित आएंगे, सोमवार से चालू होंगे और जहां तक शीतला वाली रोड की बात है वो मेरे वार्ड में आती है उसकी भी फाइल तैयार हो चुकी है जल्द ही उसे भी बनवा दूंगा।
रॉकी जैन, पार्षद पुत्र, वार्ड क्र.14