एक महिला कर्मचारी निलंबित एवं दो को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

कोविड-19 टीकाकरण अभियान एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सतत मॉनीटरिंग

भिण्ड, 07 सितम्बर। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. अजीत मिश्रा एवं दल द्वारा सतत् निरीक्षण हेतु विकास खण्ड गोहद के भ्रमण के दौरान विशेष कार्रवाई प्रस्तावित की गई। जैसा कि विदित है कि डॉ. मिश्रा द्वारा विगत माहों में लगातार संपूर्ण जिले में भ्रमण के दौरान कोविड-19 टीकाकरण एवं संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों का मुआयना किया है।
गत सोमवार को विकास खण्ड गोहद भ्रमण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र कठवांहाजी में पदस्थ एएनएम शीला तिजौरिया जो कि 26 अगस्त, 31 अगस्त एवं छह सितंबर को अपने सत्र स्थल पर उपस्थित नहीं थी। बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहीं है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी गोहद द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं इस कार्यालय द्वारा भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है, जिसका कोई भी जवाब संबंधित कर्मचारी ने नहीं दिया। जिसको संज्ञान में रखते हुए राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उदासीनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत संबंधित महिला कर्मचारी को निलंबित किया गया है। वहीं उप स्वास्थ्य केन्द्र सर्वा-तुकैड़ा में पदस्थ एएनएम सुधा भदौरिया को भी कार्य में लापरवाही एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों उदासीनता को लेकर काम नहीं तो वेतन नहीं के सिद्धांत पर एक दिवस का वेतन काटे जाने की कार्रवाई करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किय गया है। एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूफ में पदस्थ स्टाफनर्स राजबाला परते को ड्यूटी के दौरान यूनीफॉर्म में ना पाए जाने पर संबंधित का यूनीफॉर्म भत्ता कोटे जाने की कार्रवाई कर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया है। डॉ. मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महाअभियान एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की निगरानी मेरे द्वारा सतत् जारी रहेगी एवं भवष्यि में जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई प्रस्तावित होगी।