टेण्डरों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर डॉ. दुबे ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री को सौंपा पत्र

भिण्ड, 22 मई। जिला भिण्ड में आंगनवाड़ी भवनों की मरम्मत हेतु जारी टेण्डरों में हुए भ्रष्टाचार के संबंध में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रमेश दुबे ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मप्र शासन को एक पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
मंत्री को सौंपे पत्र में डॉ. रमेश दुबे ने बताया कि भिण्ड जिले की कुल 77 आंगनवाड़ी केन्द्रों की अतिवृष्टि के कारण मरम्मत हेतु 151.04 लाख रुपए राशि शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई थी, जिसमें निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) संभाग भिण्ड को बनाया गया है। उक्त कार्यों के लिए 75.52 लाख रुपए शासन द्वारा प्रथम किश्त के रूप में आरईएस को प्राप्त हो चुके हैं, किंतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग भिण्ड द्वारा आंगनवाड़ी भवनों की मरम्मत हेतु जो टेण्डर जारी किए गए थे, उसमें ऑफलाइन टेण्डर जारी किए व किसी भी समाचार-पत्र इत्यादि में टेण्डर की विज्ञप्ति जारी नहीं की है व अपनी चार-पांच चहेती फर्मों को समस्त टेण्डर जारी किए गए है। इससे यह स्पष्ट होता है कि उक्त प्रक्रिया में भारी भ्रष्टाचार की संभावना है। चूंकि कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है। इसलिए टेण्डर प्रक्रिया निरस्त कर पुन: विज्ञप्ति जारी कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें।