रौन पुलिस ने दांव लगाते हुए आधा दर्जन जुआरी पकड़े, मामला दर्ज

भिण्ड, 22 मई। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बौहरे के हार में हारजीत का दांव लगा रहे आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8500 रुपए नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रौन नरेन्द्र सिंह कुशवाह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बौहरे के हार में पीपल के पेड़ नीचे कुछ लोग फड़ लगाकर जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना की तुरंत तस्तीक करते हुए एक टीम बनाई गई और बताए स्थान की घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की, किंतु पुलिस टीम मौके से रामेन्द्र पुत्र कमलेश परिहार, विनोद पुत्र लखपत शर्मा, शेरसिंह पुत्र फूलसिंह परिहार, विष्नु पुत्र रामबाबू महंत, महेन्द्र पुत्र भगवानदास कुशवाह, दिनेश पुत्र रामेश्वर शर्मा निवासीगण ग्राम बोहरा को दबोचने में कामयाब रही। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से ताश की एक गड्डी एवं 8500 रुपए बरामद की गई। इस कार्रवाई देखकर क्षेत्र के जुआरियों में हडक़ंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी की इस कार्रवाई में रौन थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।