मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 आमजनों के लिए बहुत उपयोगी शिविर : नंदू

मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने किया मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय में सहयोग

भिण्ड, 18 मई। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 के तहत नगरीय क्षेत्र हेतु नगर पालिका परिसर भिण्ड में शिविर का आयोजन सीएमओ वीरेन्द्र तिवारी द्वारा निरंतर किया जा रहा है। जहां पर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का संपूर्ण प्रयास किया जा रहा है।
शिविर में जन सेवा मित्र आशुतोष शर्मा नंदू ने बताया कि सीएम फेलो वेदांत चौधरी के निर्देशन में हम सभी जन सेवा मित्र शिविरों में भाग लेकर पात्र हितग्राहियों के आवेदन कराने में सहयोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र भारती एवं पल्लवी ने शिविर में पूर्ण सहयोग किया और आमजन को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरुक कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भिण्ड नगर पालिका द्वारा आयोजित शिविर में ले जाकर उनके आवेदन जमा करवाए। जिससे उनकी समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर हो सके। आवेदन में आवास योजना, खाद्यान्न पर्ची, मजदूरी कार्ड, समग्र आईडी में नाम केवाईसी खाद्यान्न पर्ची वितरण आदि योजनाओं के बारे में आमजन लोगों को फार्म भरवाए गए, जिसमें सबसे ज्यादा खाद्यान्न पर्ची के एक सैकड़ा से अधिक आवेदन और भवन निर्माण के लगभग 30 आवेदन हुए। शिविर में जन अभियान परिषद से एमएसडब्ल्यू के छात्र उपेन्द्र व्यास, मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र आशुतोष शर्मा नंदू, भारती एवं पल्लवी ओझा, नगर पालिका कर्मचारियों में अनूप दुबे, गौरव, अजीत, रामसिंह, राजेन्द्र चौहान, अरशद आदि ने आए हुए आवेदनों का निराकरण किया।