आलमपुर कॉलेज में अब नए विषयों में भी मिलेगा प्रवेश

भिण्ड, 18 मई। जिले के दूसरे सबसे बड़े आलमपुर के शा. महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बीए, एमए और एमएससी में कुछ और नए विषयों को मंजूरी दे दी है, जिनमें अब छात्र प्रवेश ले सकेंगे, आलमपुर शा. महाविद्यालय में अब तक एमएसी को कोई भी विषय संचालित नहीं था।
जानकारी देते हुए शा. महाविद्यालय आलमपुर के प्राचार्य डॉ. विजय शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा काफी समय से विषयों को बढ़ाने की मांग उच्च शिक्षा विभाग से की जा रही थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि जनभागीदारी मद से स्व-वित्तीय आधार पर इस वर्ष से बीए प्रथम वर्ष में अंग्रेजी साहित्य, एमए प्रथम सेमेस्टर में भूगोल और एमएससी प्रथम सेमेस्टर में वनस्पति विज्ञान में छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 के नए सत्र में प्रवेश एमपी ऑनलाईन के ई-प्रवेश पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर ले सकेंगे और सीटें सीमित होने के कारण मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।