मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना अंतर्गत कैसे होगा युवाओं का चयन

भिण्ड, 18 मई। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का पोर्टल होगा, जिसमें प्रतिष्ठान एवं युवा स्वयं को रजिस्टर करेंगे। कुल 703 कोर्स के लिए युवा रजिस्टर कर सकते हैं। मांग अनुसार कोर्स में वृद्धि की जा सकेगी। मान लीजिए कि कोई न्यूज पेपर या न्यूज चौनल को पांच युवाओं की आवश्यकता है तो पोर्टल पर वह अपने यहां प्रशिक्षण हेतु रिक्त पदों की जानकारी अंकित करेंगे।
पोर्टल पर जानकारी देने के बाद, पत्रकारिता से संबंधित पात्र युवाओं को प्रशिक्षण हेतु रिक्त पदों की जानकारी पोर्टल पर प्रदर्शित होने लगेगी, जिसके उपरांत वह रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदन कर सकेगा अथवा पोर्टल के माध्यम से न्यूज चौनल या न्यूज पेपर, पोर्टल पर पूर्व से रजिस्टर्ड युवाओं को आमंत्रित भी कर सकेंगे। अब प्रतिष्ठान, ऑनलाइन अथवा दूरभाष पर युवाओं का साक्षात्कार ले सकेंगे। साक्षात्कार के पश्चात प्रतिष्ठान अपनी आवश्यकता के अनुरूप पांच युवाओं का चयन कर लेगी। प्रतिष्ठान द्वारा चयन के उपरांत प्रतिष्ठान, युवा एवं राज्य शासन के अधिकृत प्रतिनिधि के मध्य एक ऑनलाइन अनुबंध निष्पादित किया जाएगा।
अनुबंध में अंकित तिथि से युवा का संबंधित कोर्स में प्रशिक्षण प्रतिष्ठान में प्रारंभ हो जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को आठ हजार से 10 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड प्राप्त होगा। प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेंड की 25 प्रतिशत राशि युवा के बैंक खाते में जमा करनी होगी। प्रतिष्ठान निर्धारित राशि से अधिक स्टाइपेंड देने के लिए स्वतंत्र होगा। प्रतिष्ठान द्वारा राशि जमा करने के बाद निर्धारित स्टाइपेंड का 75 प्रतिशत राज्य शासन की ओर से युवा को भुगतान किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा, जिसके उपरांत युवा स्किल्ड हो जाएगा। अब प्रतिष्ठान चाहे तो युवा को नियमित रोजगार प्रदान कर दे या युवा किसी दूसरे प्रतिष्ठान में नौकरी करे, इसकी स्वतंत्रता युवा को रहेगी। इस योजना में कितने भी मध्यप्रदेश के स्थायी निवासी युवा रजिस्टर कर सकते हैं।