न्यायालयीन प्रकरणों का रजिस्टर दायरा पंजी संधारित करें : कलेक्टर

भिण्ड, 18 मई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर, जबलपुर में न्यायालयीन प्रकरणों में प्रभारी अधिकारियों द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों का समय सीमा में पालन करें तथा अपने-अपने कार्यालय में न्यायालयीन प्रकरणों का रजिस्टर दायरा पंजी संधारित करें तथा प्रकरणों में जवाब प्रस्तुत की साप्ताहिक समीक्षा भी करें, ताकि न्यायालयीन प्रकरणों में जवाब समय-सीमा में प्रस्तुत किया जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि आयुक्त संभाग ग्वालियर के पत्र तीन मई की छायाप्रति आपकी ओर भेज दी गई है। आयुक्त ग्वालियर संभाग द्वारा पत्र में मप्र शासन सामान्य प्रशासन भोपाल द्वारा न्यायालयीन प्रकरणों के प्रभारी अधिकारियों द्वारा की जाने वाली कार्रवाईयों संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।