भिण्ड, 06 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जिला रोगी कल्याण समिति कार्यकारिणी समिति (शासी निकाय) की बैठक आठ सितंबर को दोपहर तीन बजे कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में समिति सदस्यों से निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
जिला स्तरीय दावे आपत्ति की बैठक कल
भिण्ड। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं उप कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति के संबंध में जिला स्तर पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड की अध्यक्षता में आठ सितंबर को दोपहर दो बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में समिति सदस्य निर्धारित समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।