पांच व्यक्तियों को तीन लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता

भिण्ड, 06 सितम्बर। मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजनांतर्गत पांच व्यक्तियों/ चिकित्सालयों को तीन लाख 50 हजार स्वेच्छानुदान राशि भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजनांतर्गत श्रीमती कुसुमा पत्नी रामप्रताप निवासी ग्राम अंधियारी नं.दो भिण्ड को कैंसर वोकल म्यूकोसा के उपचार हेतु 50 हजार रुपए, श्रीमती गिरीश देवी पत्नी गिर्राज किशोर डोंडरी निवासी तहसील मेहगांव के सुप्रटेंटोरियल ट्यूमर के उपचार हेतु एक लाख 50 हजार रुपए, धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह पुत्र जितेन्द्र सिंह कुशवाह निवासी जामने वाले हनुमान मन्दिर के पास वार्ड क्र..25 भिण्ड के उपचार हेतु 50 हजार रुपए, आजाद बेग पुत्र आलम बेग निवासी वार्ड क्र.चार मेहगांव के कैंसर वोकल म्यूकोसा के उपचार हेतु 50 हजार रुपए एवं श्रीमती प्रियंका पत्नी अनिल कुमार गोयल ग्राम बक्सीपुरा के उपचार हेतु 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।