भिण्ड, 06 सितम्बर। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस बीमारी के संक्रमण फैलने की गंभीर स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए 6 से 12 सितम्बर तक वैक्सीनेशन महा अभियान आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव तथा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त किए जाने के उद्देश्य से विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे है उनमें समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अनुभाग अंतर्गत वैक्सीनेशन महाअभियान की संपूर्ण व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी अपने अनुभाग अंतर्गत संपूर्ण ग्राम पंचायतों में से आधी-आधी पंचायतो का निर्धारण करेंगे जिसमें आधी पंचायतों में अभियान प्रथम 3 दिवसों में तथा शेष पंचायतों में अंतिम 3 दिवस में वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। वैक्सीनेशन हेतु सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति करेंगे साथ ही सचिव, जीआरएस, एएनएम, आषा, पटवारी, शिक्षकों की भी आवश्यकता अनुसार ड्यूटी लगाएंगे तथा शेष रहे लागों को प्रेरित कर मोबलाईजेषन के माध्यम से वैक्सीन लगवाया जाना, ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की उपस्थिति भी इस दौरान सुनिश्चित की जाए। जनजागरूकता अभियान, ढोंढी पिटवाकर, अनाउसमेंट द्वारा एवं अन्य माध्यमो से वैक्सीनेशन हेतु प्रतिदिन लगातार व्यापक प्रचार प्रसार कराना, प्रत्येक पंचायत में चिन्हित दिवस के पूर्व 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर अन्य पंचायतो में दल को भेजना सुनिश्चित करना एवं वैक्सीनेषन टीम के सहयोग एवं मोबाईजेशन हेतु वाहन व्यवस्था करेंगे।
जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को पंचायतों में वैक्सीनेशन हेतु सचिव, जीआरएस के माध्यम से लोगों को प्रेरित करते हुए वैक्सीन लगवाना, मोबलाईज करना, पंचायत स्तर पर जनजागरूकता अभियान, ढोंढी पिटवाकर अनाउसमेंट द्वारा एवं अन्य माध्यमों से वैक्सीनेशन हेतु प्रतिदिन लगातार व्यापक प्रचार प्रसार करना, पंचायतों से 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य का प्रमाण पत्र लेना जिसमें कुल पात्र संख्या, वैक्सीनेटेड संख्या, शेष संख्या का उल्लेख रहेगा। वैक्सीनेशन से शेष रहे लोगों की सूची नाम एवं नम्बर तथा शेष रहने के कारण सहित पंचायतों से प्राप्त करना होगा। समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकाय को नगरीय क्षेत्रों में वैक्सीनेशन हेतु विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार कराना, मोबलाईज करना, नगरीय क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान, ढोंढी पिटवाकर अनाउसमेंट द्वारा एवं अन्य माध्यमो से वैक्सीनेषन हेतु प्रतिदिन लगातार व्यापक प्रचार प्रसार करना, नगरीय निकायों में वार्ड के वार्डवार 100 प्रतिशत वेक्सीनेशन कार्य प्रमाण पत्र लेना जिसमें कुल पात्र संख्या, वैक्सीनेटेड संख्या, शेष संख्या का उल्लेख रहेगा। वैक्सीनेशन से शेष रहे लोगों की सूची नाम एवं नम्बर तथा शेष रहने के कारण सहित प्राप्त करना होगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को वैक्सीनेशन हेतु आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका की ड्यूटी लगाकर वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया जाना, मोबलाईज करना, सुपरवाईजर की केन्द्रवार, सेक्टर अनुसार ड्यूटी लगाना एवं कार्यकर्ताओं द्वारा वैक्सीनेशन से शेष रहे मोबलाईज कराना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वेक्सीनेशन केन्द्रों पर वैक्सीन एवं अन्य चिकित्सीय उपकरण सहित चिकित्सीय दल की ड्यूटी लगाना, प्रति केन्द्र पर न्यूनतम 200 डोज उपलब्ध कराना, केन्द्रों पर दलों का समय पर पहुंचना सुनिश्चित करना, व्हीएलई की नियुक्ति करना, वैक्सीनेशन हेतु एएनएम, आशा की ड्यूटी लगाई जाकर शेष रहे लोगों को चिन्हित कर उनको प्रेरित करना एवं मोबलाईज करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी को पंचायत स्तरों पर प्रत्येक केन्द्रवार वैक्सीनेशन हेतु संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र के समस्त शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान हेतु नोडल अधिकारी होंगे जो सभी संबंधितों से समन्वय करते हुए जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही जिला स्तर पर संचालित कन्ट्रोल रूम से सतत रूप से निगरानी रखेंगे। सौरभ उपाध्याय प्रबंधक ई-गवर्नेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से समन्वय करते हुए कन्ट्रोल रूम में कार्य कराते हुए प्रगति से उनको अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।