भिण्ड, 06 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड/ अटेर/ मेहगांव/ गोहद एवं लहार को पत्र जारी कर कहा कि जिले में लक्ष्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पात्र परिवारों को रियायती दर की राशन सामग्री नोडल अधिकारी शिक्षक की उपस्थिति में सुनिश्चित करने एवं उचित मूल्य दुकान स्तर पर पर्याप्त मानीटरिंग के लिए प्रतिमाह उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस हेतु सात सितंबर को अन्न उत्सव के आयोजन कराने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत माह अगस्त 2021 में पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न मय 10 किलोग्राम क्षमता के बैग का वितरण समारोह किया जाता है। शेष पात्र परिवारों को योजांतर्गत बैग मय खाद्यान्न का वितरण सात सितंबर को अन्न उत्सव के आयोजन में कराया जाए। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी पात्र परिवारों को खाद्यान्न के साथ-साथ बैग का भी प्रदाय हो। उचित मूल्य दुकानों पर बैग वितरण का विधिवत रिकार्ड भी संधारित किया जाए।







