भिण्ड, 06 मई। नगर परिषद क्षेत्र मौ में शनिवार की शाम को मौ थाना नगर निरीक्षक उदयभान सिंह यादव, उपनिरीक्षक उपेन्द्र सिंह, अरविंद यादव एवं समस्त आरक्षक फ्लैग मार्च में उपस्थित रहे। निरीक्षक उदयभान सिंहने बताया कि नगर में कानून व्यवस्था अतिक्रमण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौ पुलिस द्वारा शांति सद्भावना बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
लहार पुलिस ने नगर में निकाला फ्लैग मार्च
नवागत पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शनिवार की शाम को लहार पुलिस ने नगर के प्रमुख मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला। लहार एसडीओपी अवनीश बंसल की मौजूदगी में यह फ्लैग मार्च थाने से शुरू होकर पूरे लहार नगर में भ्रमण किया। साथ ही सडक़ो पर वाहन खड़े करने वाले व सडक़ो पर दुकानों का समान रखने वालो को पुलिस द्वारा सख्त हिदायत दी गई। सूत्रों की मानें तो नए पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को पॉइंट दिया गया कि नगर में शाम छह बजे से रात नौ बजे तक स्थानीय पुलिस बल फ्लैग मार्च निकालेंगे। इस दौरान एसडीओपी अवनीश बंसल, थाना प्रभारी लहार वरुण तिवारी समेत समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।