कांग्रेस पार्टी पूरे जिले में बूथ स्तर पर कमेटी का गठन करेगी : डॉ. गोविन्द सिंह

सेक्टर, मण्डलम बूथ अध्यक्षों के गठन को लेकर कांग्रेस की बैठक आयोजित

भिण्ड, 04 सितम्बर। शहर कांग्रेस के सेक्टर, मंडलम, बूथ अध्यक्षों के गठन को लेकर बद्री प्रसाद की बगिय हाउसिंग कॉलोनी में बैठक आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री एवं लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह मौजूद रहे। बैठक में सेक्टर मंडल के गठन को लेकर चर्चा की गई।
पूर्वमंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने बैठक में कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे जिले में बूथ स्तर पर कमेटी का गठन करेगी, जो कार्यकर्ता सक्रिय हैं उन्हें इन कमेटियों में जगह मिलेगी। आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता की दम पर नगर पालिका चुनाव लड़ेगी, हर सेक्टर में तीन से पांच मतदान केन्द्र और हर मण्डल में 12 से 17 मतदान केन्द्र रहेंगे। सेक्टर और मंडलम अध्यक्ष अपनी-अपनी कमेटियों का गठन करेंगे। बैठक को प्रदेश महासचिव खिजर मोहम्मद कुरैशी, प्रदेश महासचिव रामप्रकाश यादव, जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह एवं शहर जिलाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन रमेश कुशवाह एवं आभार नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने व्यक्त किया।
बैठक में मुख्य रूप से मनोज दैपुरिया, रेखा भदौरिया, पिंकी जाटव, पानसिंह बाबूजी, वीरेन्द्र यादव, रामजीलाल शाक्य, रणवीर सिंह गुर्जर, अरविंद अरेले, स्नेहलता जैन, बॉबी शर्मा, बलराम जाटव, सूरजपाल सिंह कुशवाह बाराकलां, रविन्द्र सिंह कुशवाह, कमलेश जाटव, नीलम भदौरिया, अहिवरण सिंह बघेल, गोपाल श्रीवास, बिरजू यादव, दर्शन सिंह तोमर, रूपसिंह सरैया, शंकर जैन, रतनचंद जैन, पीसी दीक्षित, अनीस कुरैशी, हिम्मत सिंह, रिजवान कुरैशी, मुकेश गर्ग, अजय शर्मा, राहुल कुशवाहा, मोरसिंह जाटव, अंकित तोमर, इमरान खान, योगेश शाक्य, आनंद शाक्य, मनोज जैन मामा, बृजेश जैन, धीरेन्द्र सिंह, शिशुपाल सिंह भदौरिया, अजय जैन, कासिम खान, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, पिंटू शर्मा, गोविन्द शाक्य, रॉकी तोमर, कमलेश सुमन, डॉ. अमित जैन, शंकर सिंह आदि कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।