छत से गिरे वृद्ध की उपचार के दौरान हुई मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 02 मई। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत लहचूरा का पुरा में घर की छत से गिरने से एक वृद्ध की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जेएएच अस्पताल ग्वालियर में पदस्थ डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने थाना पुलिस को सूचना दी कि गत छह अप्रैल को ग्राम लहचूरा का पुरा निवासी रामसेवक जाटव उम्र 70 साल अपने घर की छत से गिर गए थे, जिन्हें उपचार हेतु जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।