भिण्ड, 02 मई। जिले के गोहद एवं देहात थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर सट्टा लगवा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 4(ए) सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोहद थाना पुलिस को सोमवारी की रात्रि में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि इमली वाली गली वार्ड क्र.एक छतरपुरा गोहद में एक व्यक्ति सट्टा लगवा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से एक पेन, एक सट्टा की पर्ची व 590 रुपए नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रवि पुत्र टुंडेराम जाटव उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्र.एक पुराना घनश्यामपुरा गोहद बताया है। इसी प्रकार देहात थाना पुलिस ने जामना रोड भिण्ड से आरोपी अन्नू उर्फ अनूप सिंह पुत्र रामसिंह नरवरिया उम्र 31 साल निवासी ग्राम रैपुरा बरोही, हाल निवास शिवाजी नगर भिण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 480 रुपए नगदी, सट्टा लिखी तीन पर्ची एवं एक डॉट पेंन बरामद किया है।