पेड़ पर फांसी में लटका मिला अज्ञात प्रौढ़ का शव, मर्ग कायम

भिण्ड, 02 मई। बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम शाहपुरा लावन में एक खेत में बबूल के पेड़ पर फांस में लटका हुआ अज्ञात प्रौढ़ का शव मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार संजू उर्फ संजीव पुत्र गंगाराम पटेल निवासी ग्राम शाहपुरा लावन ने सोमवार की दोपहर में पुलिस को सूचना दी कि गांव में माधौ एवं राजवीर के खेत की मेड़ पर स्थित बबूल के पेड़ पर किसी अज्ञात प्रौढ़ का शव साफी से बने फांसी के फंदे में लटका है। जिसकी उम्र करीब 55-56 साल होगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।