भिण्ड, 02 मई। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने इलाके के 17वीं बटालियन निवासी एक विवाहिता की रिपोर्ट पर से उसके पति सहित तीन ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार श्रीमती ऋतु पत्नी शरद दीक्षित उम्र 32 साल निवासी 17 बटालियन केंटीन के पीछे भिण्ड ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन पति शरद दीक्षित, ससुर दिनेश कुमार दीक्षित एवं सास मंजू दीक्षित निवासीगण 17वीं बटालियन भिण्ड अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। प्रताडऩा के चलते वह अपने मायके में जाकर रहने लगी। थाना पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के खिलाफ 498ए भादंवि एवं 3/4 दहेज एक्ट के तहत अपराध क्र.151/23 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।