वार्ड 34 में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर कल

भिण्ड, 14 अप्रैल। स्व. श्रीमती शांतिदेवी एवं स्व. मूलचंद जैन की स्मृति में जैन मिलन सेंट्रल भिण्ड की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 16 अप्रैल रविवार को सुबह 11 बजे से एक बजे तक देव नगर कॉलोनी जिला पंचायत गली में आयोजित होने जा रहा है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पार्षद मनोज जैन ने बताया कि वार्ड क्र.34 में पहली बार नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन उनके निज निवास पर होने जा रहा है। जिसमें डॉ. रोहित प्रताप सिंह तोमर एमबीबीएस, एमडी मेडिसिन, जर्नल फिजिशयन (बुखार, डेंगू, मलेरिया, थायरिया, टायफाइड), हृदय एवं ब्लड प्रेशर रोग (अचानक घबराहट, छाती में दर्द, बार-बार चक्कर आना), मधुमेह रोग (बार-बार पेशाब आना, अधिक भूख लगना), दिमागी बुखार, सिरदर्द पैरालिसिस, सांस व दमा रोग एवं डॉ. विवेक कनकने एमएस, एमसीएच जापान से प्रशिक्षित ब्रेन एवं स्पारइन सर्जन एसोसिएट प्रोफेसर, जीआर मेडिकल कॉलेज ग्वालियर द्वारा बीमारियों को नि:शुल्क शिविर में देखा जाएगा। सभी से निवेदन है कि उक्त नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में पहुंचकर लाभ लें। अपील करने वालों में मोहन जैन, संजीव जैन, राजेश भारद्वाज, राजेश जैन, राज जैन, वैभव जैन बिट्टू, यश जैन आदि प्रमुख हैं।