हत्या करने वाले आरोपी दामाद को आजीवन कारावास की सजा

रीवा, 31 अगस्त। एडीजे त्योंथर, जिला रीवा श्री योगराज उपाध्याय के न्यायालय ने थाना जनेह के प्रकरण क्र.39/2019, अपराध क्र.55/19 के आरोपी रामभवन पुत्र दुबले आदिवासी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम भोड़ी लोहगड़ा, बडरा, जिला प्रयागराज उप्र को हत्या के अपराध का दोषी पाते हुए धारा 307 भादंवि के तहत 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं पांच हजार रुपए अर्थदण्ड एवं धारा 302 भादंवि के तहत आजीवन कारावास एवं 10 हजार रुपए अर्थदण्ड की सजा दण्डित किया है।
सहायक मीडिया प्रभारी/एडीपीओ रीवा कल्याण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल 2019 को ग्राम घटेहा निवासी फरियादी/ सूचनाकर्ता रवि आदिवासी थाना जनेह में उपस्थित होकर इस आशय की सूचना दी कि उसके पिता मृतक रामसजीवन आदिवासी ग्राम घटेहा में इन्द्रपाल सिंह का खेत बटिया में लेकर खेती करते थे तथा वहीं पर झोपड़ी बनाकर रहते थे। उसकी बड़ी बहन रन्नू की शादी ग्राम भोड़ी लोगडा में रामभवन आदिवासी के साथ हुई थी। 10 अप्रैल 2019 को उसकी बहन को लेने उसके जीजा रामभवन ग्राम घटेहा पिता के साथ आए थे, तब उसके पिता बोले थे कि लड़की की अभी तबियत ठीक नहीं है, रामनवमी के बाद भेज देंगे। इसी बात को लेकर जीजा गाली गलौच कर विवाद करने लगा। फिर 14 अप्रैल 2019 को जीजा रामभवन ग्राम घटेहा उसके पिता के पास उसकी बहन को लेने आए थे तथा खाना पीना खाए थे। जब बहन को ले जाने के लिए बोले तब उसके पिता बोले कि लड़की के साथ मारपीट करते हो, अभी दवा चल रही है, ठीक हो जाने के बाद भेजेंगे। रात को उसके माता-पिता व बहन खलिहान में सो रहे थे, तभी आरोपी ने रात करीब 12 बजे कुल्हाड़ी उसकी मां को सिर एवं दोनों पखौरा में मारा। जब उसकी मां बेहोश हो गई तब उसके पिता के सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। तब उसकी बहन अपने छोटे बच्चे एवं छोटे भाई को लेकर जान बचाकर गांव में जोगा नंद के घर तरफ भाग गई। फरियादी ने उक्त घटना की सूचना थाना जनेह में लेख कराई, विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया। विचारण के दौरान शासन की ओर से पैरवी करते हुए सहायक जिला अभियोजन त्योथर अधिकारी संजीव सिंह एवं अतिरिक्त लोक अभियोजक अशोक तिवारी द्वारा मामले में प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों एवं तर्कों से सहमत होते हुए एडीजे त्योंथर श्री योगराज उपाध्याय के न्यायालय ने आरोपी रामभवन आदिवासी को उपर्युक्त दण्ड से दण्डित किया है।