लाड़ली बहना योजना में पंजीयन कराएं पात्र महिलाएं : भदौरिया

सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के तत्वावधान में ग्राम गजना में बैठक आयोजित

भिण्ड, 31 मार्च। नवांकुर संस्था सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति हमीरापुरा अटेर के तत्वावधान एवं मप्र जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में गजना गांव में ग्राम विकास स्फुटन समिति के साथ मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पिछली कार्रवाई की पुष्टि के बाद महिलाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी देते हुए संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने बताया कि यह प्रदेश सरकार की एक अच्छी पहल है और महिलाओं के लिए लाभकारी है। इससे महिलाएं आर्थिक रूप से सुदृढ़ होकर अपनी जरूरतें पूरी कर सकेंगी। उन्होंने महिलाओं को इस योजना के लिए अपना पंजीयन कराने की सलाह दी। साथ ही महिलाओं को समानता का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, जीवन जीने का अधिकार संबंधी जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारियों को संस्था कार्यालय पर बोर्ड लगाने एवं किए जाने वाले कार्यों का रिकार्ड संधारित करने की हिदायत दी। साथ ही ग्राम विकास की योजना बनाकर उस पर कार्य करने की सलाह दी।
इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गजना के अध्यक्ष रमेश तिवारी के अलावा संत अयोध्या दास, हरिशंकर तिवारी, देवदत्त शुक्ला, शैलेन्द्र शर्मा, धु्रव शर्मा, रामनिवास, कृष्णा तिवारी, लाखन चौबे, रमेश शुक्ला, प्रदीप तिवारी सहित अनेक महिलाएं मौजूद रहीं।