सरकारी जमानी से 290 बीघा फसल को प्रशासन ने काटा

अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर उगाई गई थी फसल

भिण्ड, 19 मार्च। जिले में भू-माफिया, अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है। मौ तहसील की ग्राम पंचायत घमूरी के ग्राम सिनोर में 290 बीघा खड़ी फसल को प्रशासन ने काट लिया है। यह फसल शासकीय जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा बोई गई थी। रविवार को तहसीलदार राजेन्द्र मौर्य द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से ग्राम सिनोर में 290 बीघा शासकीय भूमि को भू-माफियों के चंगुल से मुक्त करवाई गई। कार्रवाई के दौरान शासकीय भूमि में खड़ी सरसों की फसल को कटवा कर कुर्क किया गया एवं भूमि को मुक्त कराया गया। इस अवसर पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
जानकारी के मुताबिक मुकेश शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी ग्राम सिनोर द्वारा कलेक्टर को गत वर्ष शिकायत की गई थी कि गांव में 290 बीघा सरकारी भूमि पर गांव के कई लोगों ने कब्जा कर उस पर फसल बोई है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम गोहद को पत्र लिखकर उक्त भूमि पर से अतिक्रमण हटवाए जाने के निर्देश दिए थे। एसडीएम ने तहसीलदार मौ को मामले की जांच कराई जाकर जमीन को मुक्त कराने के निर्देश दिए गए थे। तहसीलदार ने पटवारी द्वारा जांच कराई तो उक्त भूमि पर अतिक्रमण पाया गया। इसके बाद अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाकर कब्जा छोडऩे की समझाइश दी गई लेकिन वह लोग नहीं माने। इसके उपरांत तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम ने आदेश जारी कर उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद रविवार को उक्त सरकारी जमीन पर से फसल को नष्ट कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यहां बतादें कि उक्त अतिक्रमणकारी विगत वर्ष भी इस जमीन पर कब्जा किए हुए थे और फसल भी उगाई थी, जिसे प्रशासन ने जब्त कर नीलामी में दी गई थी।