ग्रामीणों से ली जमीन संबंधी विवादों की जानकारी
भिण्ड, 19 मार्च। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौड़ के निर्देश पर थाना प्रभारी मेहगांव रविन्द्र शर्मा ने थाना क्षेत्र के ग्राम बिरगवां में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने गांव में जमीन संबंधी (फसल काटने को लेकर होने वाले) विवादों की जानकारी भी ली। साथ ही अपराध से दूर रहने, जमीन विवाद की शिकायत तत्काल राजस्व विभाग को करने व उसकी सूचना थाने पर देने की जनता से अपील की।
नगर में भ्रमण कर ट्रेफिक व्यवस्था का लिया जायजा
थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने मेहगांव नगर का भ्रमण कर ट्रेफिक व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने गोरमी तिराहा, भिण्ड तिराहा, हाट बाजार, सदर बाजार में हाथ ठेलो, दुकानदारों द्वारा सामान रोड पर लगाने एवं ग्राहकों द्वारा वाहन रोड पर खड़ा करने के कारण होने वाली ट्रैफिक अव्यवस्था को ठीक करने के लिए हाथ ठेले वालों, दुकानदारों, ग्राहकों से अपील की। साथ ही गल्ला मण्डी, हाइवे पर ठेलों के पीछे बैठने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखने, सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी रोकने के लिए लगातार इन स्थानों पर भी भ्रमण किया जा रहा है। थाना प्रभारी के साथ उप निरीक्षक हरजेन्द्र चौहान, एएसआई राजेन्द्र गुर्जर, प्रधान आरक्षक प्रदीप पचौरी, संजय पाण्डे, जितेन्द्र पाराशर, जितेन्द्र जाटव, आरक्षक धीरज सिकरवार, मुन्नेश तोमर, प्रदीप तोमर, बहादुर यादव, पदम रावत, रामखिलाड़ी श्रीवास भी मौजूद रहे।