पुलिस ने बालक को आठ घण्टे में दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा
भिण्ड, 16 मार्च। मिहोना थाना क्षेत्र के ग्राम काथा से पिता की डांट के डर कर से स्कूल से भागने बालक को पुलिस ने कानपुर उप्र से दस्तयाब कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम काथा निवासी नाबालिग बालक प्रदीप दोहरे पुत्र रामबाबू उर्फ मलखान उम्र 13 सात पिता की डांट से डरकर मिहोना स्थित अपने स्कूल से भाग कर चला गया था। जिसको मिहोना थाना पुलिस ने आठ घण्टे में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से दस्तयाब कर लिया है। बालक प्रदीप ट्रक व अन्य बाहन में लिफ्ट लेकर कानपुर उप्र पहुंचा था। मिहोना पुलिस ने बालक को कानपुर से दस्तयाब कर उसको परिवार के सुपुर्द कर दिया है।