आठ अधिकारियों का सात दिवस का कटेगा वेतन

मामला सीएम हैल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही का

भिण्ड, 16 मार्च। कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले आठ अधिकारियों का कार्य नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर सात-सात दिवस के वेतन जो माह अप्रैल 2023 में देय होगा से अन्य आदेश तक काटने एवं रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर डॉ.सतीश कुमार एस ने जिन अधिकारियों का सात-सात दिवस के वेतन काटने, रोकने के निर्देश दिए है उनमें सीएमओ रौन संतोष शिवहरे, सीएमओ आलमपुर अमजद गनी, प्रबंधक एमपीईबी भिण्ड शहरी नीतीश कुमार, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी भिण्ड ग्रामीण मनोज कुमार श्रीवास्तव, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी उमरी वीरेन्द्र कुमार धुर्वे, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी लहार डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी मेहगांव डॉ. मनीष शर्मा एवं समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी नगर पालिका भिण्ड योगेन्द्र सिंह शामिल हैं।