प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए मील का पत्थर साबित हुई: मंत्री ओपीएस

जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 524 हितग्राहियों को आवास की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त के चार करोड़ 62 लाख से अधिक की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित
जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर पालिका परिषद भिण्ड में आयोजित

भिण्ड, 28 अगस्त। जिले के सभी नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त वितरण कार्यक्रम का आयोजन नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में नगर पालिका भिण्ड में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामनरेश शर्मा, मण्डलों के अध्यक्ष, एसडीम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा महेश बड़ोले, सीएमओ नगर पालिका भिण्ड सुरेन्द्र शर्मा सहित आमजन उपस्थित थे।
जिले अंतर्गत सभी नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के कुल 524 हितग्राहियों को आवास की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त के चार करोड़ 62 लाख से अधिक की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित की गई साथ ही जिले के 206 हितग्राहियों के भूमि पूजन कराया गया एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि पक्के आवास में रहना सबका सपना होता हैं। जिस पर हवा, पानी बिजली पर सबका हक होता है, ठीक उसी प्रकार पक्के आवास में रहना सभी का हक है। आज प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है। सभी को पक्का आवास उपलब्ध कराया गया है, जिससे गरीबों को बरसात, धूप, ठण्डी में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत मप्र का कोई भी निर्धन भाई-बहन पक्के मकान के बिना नहीं रहेगा। प्रदेश सरकार सबके लिए विकास की दिशा में कदम उठा रही है। जिसके अंतर्गत कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। उन्होंने कहा कि मप्र के हर गरीब व्यक्ति के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की सुविधा के साथ उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की दिशा में निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं।
मंत्री भदौरिया ने बताया कि जिले की सभी नगरीय निकायों में प्रथम किश्त हेतु 297 हितग्राहियों को 297 लाख रुपए, द्वितीय किश्त हेतु चयनित 129 हितग्राहियों को 126.20 लाख, तृतीय किश्त हेतु चयनित 98 हितग्राहियों को 51 लाख रुपए खातों में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अंतरित किए, साथ ही 206 हितग्राहियों को भूमिपूजन कराया गया हैं। कार्यक्रम में नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष रामनरेश शर्मा ने भी उद्बोधन दिया। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के संबंध में कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पांच हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप प्रमाण पत्र वितरित किए गए।